Saturday, March 15, 2025
HomeAuto MobileRoyal Enfield ने Lunch कर दी है, अपनी सबसे सस्ती Bike 350X...

Royal Enfield ने Lunch कर दी है, अपनी सबसे सस्ती Bike 350X जो तहलका मचा रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield ला रही है,350 सेगमेंट की सबसे सस्ती Bullet Bike. जिसे बाजार में Royal Enfield 350X के नाम से जाना जाएगा। लॉन्चिंग से पहले आप इस बाइक की कुछ तस्वीरें खुब वाइरल हो रही हैं। इस तस्वीर को देख साफ पता चल रहा है कि बुलेट 350x को बुलेट 350 स्टैंडर्ड में स्टाइलिंग बदलाव कर के मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है।

ताज़ा ख़बर
Royal Enfield ने Lunch कर दी है, अपनी सबसे सस्ती Bike 350X जो तहलका मचा रही है। 2

मूल रूप से यह बाइक बुलेट 350 ही हैं, जिसमें कुछ बदलाव करके 350X बनाया गया है। इस नए मॉडल को दो वेरिएंट मैं लॉन्च किए जाएंगे। जो है, royal Enfield 350X (किक स्टार्ट) और royal Enfield 350X ES (इलेक्ट्रिक स्टार्ट)

बुलेट पर मिलने वाली क्रोम फिनिश की जगह बुलेट 350 एक्स में ब्राइट कलर्स थीम और इंजन में ब्लैक कलर दिया गया है। इस में ट्यूब टायर के साथ स्पोक व्हील्स है। यह बाइक बुलेट 350x के कई कलर वेरिएंट में आते हैं। इस बाइक के इंजन को मुक्ति ये सिल्वर कलर में आते हैं। बुलेट 350 एक्स के टैंक पर अंकित लोगो साधारण और अलग-अलग कलर के अनुसार अलग-अलग लोगों डिजाइन किया गया है। ब्लैक कलर वाले बाइक के फ्यूल टैंक पर सिर्फ “Royal Enfield” लिखा है। जबकि ब्लू और सिल्वर कलर वाली बाइक मैं इसके साथ हल्के ग्राफिक डिजाइन भी है। बाइक 350 स्टैंडर्ड से कम फीचर रखने पर बाइक 350x के कीमतों को काम रखने में मदद मिलती है।

इंजन

मेकैनिक ली यह बाइक 350 की तरह है। क्योंकि इसमें 346cc , एयर कुल्ड , सिंगल सलेंडर इंजन होगा। यह इंजन 19.8hp का पावर और 28 nm tork जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। बुलेट का यह इंजन bs4 है।

कीमत और लन्चिंग

रॉयल एनफील्ड की लाइनअप में क्रिकेट स्टार्ट वाली बुलेट 350 सबसे सस्ती है। बुलेट 350x की कीमत, बुलेट 350 स्टैंडर्ड से 15 से ₹20 हजार कम रहने की उम्मीद है। बुलेट 350 स्टैंडर्ड की कीमत 1.35lac है वहीं bullet 350x की कीमत 1.20lac के आसपास है।

Stay Connected
16,985FansLike
Must Read
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Plugin developed by ProSEOBlogger