Saturday, March 15, 2025
HomeAuto MobileRoyal Enfield Goan Classic 350 का भारत में होने जा रहा...

Royal Enfield Goan Classic 350 का भारत में होने जा रहा है धमाकेदार एंट्री

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Royal Enfield Goan Classic 350 Launch Details :-

पूरी दुनिया में 350cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावरफुल बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 है। जो अब एक नए अवतार में लांच होने जा रही हैं। जो लोगों के सोच से पड़े हैं। जी हां आपने सही सुना , अपनी बाइक फेस्टिवल 2024 से ठीक पहले रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई नवेली बाइक गोवन क्लासिक 350 की लॉन्चिंग करने जा रह है। क्योंकि आने वाले 22 से 24 नवंबर के बीच रॉयल एनफील्ड मोटर इसके कीमत का खुलासा कर सकती हैं।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 क्या-क्या खास मिलेगा

अब आप अवश्य सोच रहे होंगे कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 के पहले से ही बहुत से model है।तो फिर एक नए मॉडल की क्या आवश्यकता है। तो आपको बताते चले कि इस बाइक के बांबर वेरिएंट गोवन क्लासिक 350 के रूप में लॉन्च किया गया है। जो कि बेहतर सिटिंग पोजिशन और लुक फीचर के साथ ही और भी बहुत सी चीज अलग मिलने वाली हैं। इसके बारे में हम आज जानेंगे।

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 :-लुक, डिजाइन, सीट और हाइट

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 के लोग की बात करें तो यह बांबर स्टाइल है। जो अपने वेरिएंट की नए लुक और नए लोगो के साथ आएगी। इस पॉपुलर जे प्लेटफार्म पर बेस्ट रखा गया है ‌। इसमें लोअड सीट , हायर हैंड पोजीशन के लिए मीना आपे हेंडलबार और विंटेड इंस्पायर्ड फेडर के साथ ही रेट्रो स्टाइल वाले राउंटेड हेडलेपस , टियर ड्रॉप शेप वाला फ्यूल टैंक, फॉर व्हाट सेट, फूडपेगस, व्हाइट वॉल टायर, ब्लैक आउट एग्जास्ट, स्पोक व्हील, और सिंगल सीट लेआउट में 750 mm हाइट वाला सीट इस बाइक में लगाया गया है।

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 के कुछ मुख्य-मुख्य फीचर्स

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 की कुछ खूबियों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम आता है,इसके हेडलाइट की जो की एलइडी में आती है। और जो फीचर्स है,वे है टेल लाइट, टेलेलेग्स, स्विंग आर्म, माउंटेड फेडर, एलईडी ब्लिंकर्स, डिजिटल मीटर, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ट्यूबलेस टायर सहित बहुत से खुबियां है इस बाइक में। यहां आपको यह बताना आवश्यक हो जाता है की बांबर स्टाइल की बाइक बेहतरीन कंफर्ट के लिए जानी जाती हैं। और रॉयल एनफील्ड ने अपने नई बाइक गोवन क्लासिक 350 में प्रीमियम लुक-डिजाइन और फीचर देकर बांबर बाइक लवर को बेहतरीन विकल्प पेश की है।

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 :-इंजन, पावर, और ब्रेक-सस्पेंशन

ताज़ा ख़बर
Royal Enfield Goan Classic 350 का भारत में होने जा रहा है धमाकेदार एंट्री 4

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 में 349 CC का सिंगल सलेंडर एयर कूल्ड-इंजन आता है। जो की 20.2 HP का पावर और 27 न्यूटन मीटर का पिक टॉक जनरेट करता है। इस बाइक में पांच स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। आने वाली नई गोवन क्लासिक 350 के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में ट्विन शांक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। और इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक लगाइए गए हैं।

रॉयल एनफील्ड गोवन क्लासिक 350 को भारतीय मार्केट में तकरीबन 2 लाख से अधिक शुरुआती कीमत में बेचा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड के इस धांसू बाइक का मुकाबला जावा 42 बोवर और जावा पार्क जैसी मोटरसाइकिल से है।

Stay Connected
16,985FansLike
Must Read
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Plugin developed by ProSEOBlogger