Friday, March 14, 2025
HomeNewsअल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2:The Rule' के ट्रेलर का रिलीज डेट आ...

अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa 2:The Rule’ के ट्रेलर का रिलीज डेट आ गया है। तैयार हो जाइए अल्लू अर्जुन के धमाकेदार सीक्वल के लिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
ताज़ा ख़बर
अल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2:The Rule' के ट्रेलर का रिलीज डेट आ गया है। तैयार हो जाइए अल्लू अर्जुन के धमाकेदार सीक्वल के लिए 4

Pushpa 2 : the rule Trailer Launch

साउथ की मच अवेटेड मूवी में से एक पुष्पा द राइज के सक्सेस के बाद इस मूवी के दूसरे भाग पुष्पा 2 द रूल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस बीच अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा टू द रूल से जुड़ी एक बड़ी अपडेट निकाल कर सामने आई है. की इस का ट्रेलर कब और कहां रिलीज होगा।

अब तक फैंस सिर्फ फिल्म के रिलीज डेट का इंतजार कर रहे थ। जो अब काफी नजदीक आ चुकी है. फैंस को चिंता थी कि फिल्म पुष्पा 2 ट्रेलर कब आएगा। लो अब वह घड़ी आ गई है ।जी हां , अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर कब और कहां रिलीज होगा। इसके बारे में,इसके एक्टर ने खुद बताया है।

अल्लू अर्जुन ने बताया पुष्पा 2 के ट्रेलर के बारे में

अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टा आईडी पर पोस्ट कर बताएं की फिल्म कब रिलीज होगी। और कैप्शन में लिखा, “पुष्पा 2 द रूल” का ट्रेलर 17 नवंबर की शाम 06:03 बजे पटना मे रिलीज होगा। इसके साथ ही अल्लू अर्जुन ने जो पोस्टर रिलीज किया है उस में वे अलग ही दिख रहे हैं।

ताज़ा ख़बर
अल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2:The Rule' के ट्रेलर का रिलीज डेट आ गया है। तैयार हो जाइए अल्लू अर्जुन के धमाकेदार सीक्वल के लिए 5
#Puspa 2 : The Rule Trailer out on November 17th at 06:03 PM in patna

अल्लू अर्जुन ने जो पोस्टर रिलीज किया है, वह अब तक आने वाले सभी पोस्टरों से से अलग है। कंधे पर बंदूक रख पुष्पा द राइज वाली वाक के साथ अलग ही स्वैग में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का इंतजार फैंस काफी समय से कर रहे थे। लेकिन आने वाले 5 दिसंबर को यह इंतजार खत्म हो जाएगी। क्योंकि 5 दिसंबर 2024 को फिल्म पुष्पा 2 द रूल को आप अपने नजदीकी सिनेमा घर में देख सकते हैं। इस फिल्म को तमिल तेलुगू और हिंदी भाषा में वर्ल्ड वाइड तौर पर रिलीज किया जाएगा।

पुष्पा द राइज ने की थी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई

दिसंबर 2019 में रिलीज हई फिल्म “पुष्पा द राइज” ने बॉक्स ऑफिस पर की थी ताबड़तोड़ कमाई। इस फिल्म की कहानी और गानो ने दुनिया भर में धमाल मचाया था। साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार , लगभग 250 Cr. मे बनी फिल्म “पुष्पा द राइज” (2019) ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 Cr. की कुल कमाई की थी। इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन को काफी लोकप्रियता दिलाई।

पुष्पा 2 द रूल के मेकर्स की स्टोरी लाएगी रंग

ताज़ा ख़बर
अल्लू अर्जुन की 'Pushpa 2:The Rule' के ट्रेलर का रिलीज डेट आ गया है। तैयार हो जाइए अल्लू अर्जुन के धमाकेदार सीक्वल के लिए 6
Pushp 2 : The Rule

मेकर्स को “पुष्पा द राइज” के जैसे धमाकेदार कमाई की उम्मीद “पुष्पा 2 दा रुल” से भी है। बिहार की राजधानी पटना में मेकर्स के द्वारा 17 नवम्बर को “पुष्पा 2 द रूल”

Stay Connected
16,985FansLike
Must Read
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Plugin developed by ProSEOBlogger