Saturday, March 15, 2025
HomeNewsIND-W VS WI-W :- भारतीय महिला टीम ने, वेस्टइंडीज महिला टीम को...

IND-W VS WI-W :- भारतीय महिला टीम ने, वेस्टइंडीज महिला टीम को वानखेड़े स्टेडियम में धूल चटाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वेस्टइंडीज महिला टीम तीन मैंच की ODI श्रृंखला के लिए भारत आई हुई है।इस तीन मैच की श्रृंखला का पहला मैच बीते दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें वेस्टइंडीज महिला टीम ने टॉस जीत कर पहले बॉलिंग चुना।भारतीये महिला टीम की ओर से ओपनिंग जोड़ी के रूप में स्मिर्ति मंदना ओर प्रतिका रावल आई। दोनों ओपनिंग जोड़ी ने ताबर तोर बल्लेबाजी करते हुए। 23.2 ओवर में 110 रन की पार्टनरशिप हुई। प्रतीका रावल 69 बॉल में चार चौको की मदद से 40 रन के अपने निजी स्कोर पर,हायलये मत्थेज की बॉल पर हायलये मत्थेज को ही कैच दे बैठी।लेकिन स्मृति मंधाना ने एक तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करती रही। जिसके कारण उन्होंने 102 बॉल में 13 चौको की मदद से 91 रन के अपने निजी स्कोर पर, ज़ैद जेम्स की बॉल पर lbw आउट हों गई। लेकिन जाते-जाते अपने पूरे टीम का स्कोर 160 रन कर गई।

इसके कारण आने वाले बल्लेबाजों पर कोई दबाव नहीं रहा और उन्होंने भी खुलकर खेलना शुरू कर दिया।यही कारण था कि हरलीन देओल ने टावर तोड़ दो चौके एक छक्के की मदद से 44 रन की बेहतरीन पारी खेली।इसी तरह पूरी टीम का स्कोर 50 ओवर की समाप्ति पर 9 विकेट के नुकसान और 25 रन एक्स्ट्रा का, सबको मिलकर भारतीय महिला टीम ने 314 रन का भारी भरकम स्कोर खड़ा किया और वेस्टइंडीज महिला टीम को जीत के लिए 315 रन का लक्ष्य दिया।

315 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए। वेस्टइंडीज महिला टीम 26.02 ओवर में 103 रन पर पूरी टीम सिमट गई। वेस्टइंडीज महिला टीम की ओर से अफय फ्लेटचर 22 बॉल पर तीन चौकों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद भी रही। इसके साथ ही वेस्टइंडीज महिला टीम की ओर से हाईएस्ट स्कोरेर भी रही।इसके बाद शेमायने कम्पबेल्ले 39 रन पर 21 बॉल बनाकर हरमीत कौर के बल पर रेणुका सिंह को कैच देकर आउट हो गई।

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से रेणुका सिंह 10 ओवर में, 29 रन,देकर पांच विकेट लिए। जिसके कारण भी इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट टेकर खिलाड़ी बन गई।इसके बाद प्रिया मिश्रा ने 4.2 ओवर में, 22 रन देखकर, दो विकेट लिए।और दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर,में 19 रन,देखकर एक विकेट ली।

इस मैच का प्लेयर ऑफ़ द मैच भारतीय टीम की ओर की बॉलर रेणुका सिंह को मिला।क्योंकि रेणुका सिंह ने बैक टू बैक वेस्टइंडीज महिला टीम की विकेट लेकर वेस्टइंडीज महिला टीम की कमर तोड़ डी। जिसका असर यह हुआ कि 315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज महिला टीम 103 रन के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई।

HIGHLIGHT

Player of the match :- Renuka Singh 5/29(10)

ताज़ा ख़बर
IND-W VS WI-W :- भारतीय महिला टीम ने, वेस्टइंडीज महिला टीम को वानखेड़े स्टेडियम में धूल चटाई 2

India women : 314/9(50)

Smriti mandhana :- 91(102), Harleen Dhillo :- 44(50), pratikar Rawal :- 40(69)

Renuka Singh :- 5/29(10), Priya Mishra :- 2/22(4.2), Tripti Sharma :- 1/19(3)

West Indies women :-103(26.2)

Fly Fletcher :- 24*(22) , Shemine Campbelle :- 21(39) , Aaliyah Alleyne :- 13(23)

Zaida James :- 5/45(8), Haylye Matthews :-2/61(10), Deandra Dottin :- 1/63(10)

Stay Connected
16,985FansLike
Must Read
Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Plugin developed by ProSEOBlogger