
भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका से दूसरा T20 हार गई है। भारतीय टीम 3 मेचों की श्रृंखला के लिए साउथ अफ्रीका गई है। जहां पहले मैच में में भारतीय टीम ने एक शून्य की बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे मैच में हार गई। बात इस प्रकार है कि दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ मैं हुआ। जहां एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस हर गए। और साउथ अफ्रीका के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पिच को देखते हुए सर्वप्रथम बोलिंग को चुना। जो साउथ अफ्रीका के लिए बहुत ही कारगर साबित हुई।
इस मौके पर साउथ अफ्रीका के बॉलर ने पिच से मिल रहे फायदे का पूरा फायदा उठाया। पहले मैच के एकमात्र सेंचुरियन रह चुके हैं ,संजू सैमसन को बिना खाता खोले ही मार्को येनसन के पहले ही ओवर में पवेलियन जाना पड़ा। येनसन अपने इस ओवर में एक भी रन नहीं दिये। पहले मैच में जमकर कुटाई खाने के बाद अफ्रीकी बॉलर्स की यह कमल की वापसी थी।
दूसरे और से जेराल्ड कोएट्जी ने भी बढ़िया साथ दिया । शून्य पर संजू को खोने के बाद कुल पांच रन के टोटल पर दूसरा विकेट भारत ने अभिषेक शर्मा के रूप में गवा दिया। 15 रन के टोटल पर कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लौट गए। अभिषेक और सूर्य ने चार-चार रन बनाए। इसके बाद तिलक वर्मा और अक्षर पटेल के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई। तिलक अपने 20 रनों के निजी स्कोर पर अपना केच डेबिट मिलर को देकर आउट हो गए।
अक्षर 27 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। हार्दिक 39 रन बनाकर नाबाद रहे। और रिंकू सिंह ने 9 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार भारतीय टीम ने 20 ओवर में कुल 124 रन ही जोड़ पाए। भारत ने आखिर के दो ओवर में सिर्फ 9 रन ही जोड़ पाए। हार्दिक के क्रिज़ पर रहते हुए भी वह फिनिश नहीं दें पाए,जिसके लिए वह जाने जाते हैं।
इतनी लो स्कोर को देखते हुए। लग रहा था कि साउथ अफ्रीका बड़े ही आसानी से इस मैच को जीत लेगी । लेकिन भारतीय बॉलर्स का तो अलग ही प्लान था। 22 के टोटल पर साउथ अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, और देखते-ही-देखते 66 रनों के टोटल पर लगभग पूरी वेटिंग गांवा दी। डेविड मिलर भी इसी 66 रन के अंदर अपना भी विकेट गंवाए थे।
अभी तक गिरी 6 विकेट में से 5 विकेट अकेले वरुण चक्रवर्ती ने ही लिए थे। इसमें भी 4 प्लेयर को तो सीधे बोल्ड ही किये थे। 87 रन के टोटल पर साउथ अफ्रीका का 7वां विकेट भी गिर गया। लेकिन ट्रिस्टन स्टंप्स एक इंड पर टिके रहे।
16 ओवर तक साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाए थे। वरुण चक्रवर्ती ने अपने स्पेल चार ओवर में 17 रन देखकर पांच विकेट लिए और रवि बिश्नोई ने अपने स्पेल चार ओवर में 21 रन देकर एक विकेट निकाला। साउथ अफ्रीका को आखिर के 24 गेंद में 37 रन चाहिए थे। सबको लगा कि अब अगला ओवर कप्तान अक्षर को देंगे।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने यहां से आगे के स्पेल को डालने के लिए आवेश और हर्षदीप को बुला लिया। और यहां से भारत की कुटाई शुरू हो गई। जिसके कारण साउथ अफ्रीका ने एक ओवर रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। हर्षदीप ने चार ओवर मैं 41 रन खर्च किए और आवेश ने तीन ओवर में 37 रन। इस प्रकार साउथ अफ्रीका ने (1,1) की बराबरी कर ली। यहां से अगर इस श्रृंखला को भारत जितना चाहता है, तो उन्हें किसी भी हल में अगला मैच जीतना होगा।अब इस श्रृंखला का अगला मैच साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में 13 नवंबर को खेला जाएगा।
“I can’t express how valuable this post is! The level of detail and thoughtful explanations demonstrate your mastery of the subject. Truly a goldmine of information.”