ऑपरेशन सिंदूर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाया। जिनमे सबसे पहला हमला अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पर किया, लेकिन भारतीय सैना ने पाकिस्तान के इस हमले को नाकाम कर दिया। स्वर्ण मंदिर पर हुए हमले को कैसे ना काम किया और किस एयर डिफेंस सिस्टम के माध्यम से इस हमले को नाकाम किया गया।
मुनीर के आतंकी साजिश को इंडियन आर्मी ने किया फेल, गोल्डन टेंपल टारगेट पाकिस्तान की साजिश फेल, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की सैना ना केवल आर्मी कैंप और एयर फोर्स ठिकानों को ही केवल निशान नहीं बनाया बल्कि सिविलियन, बच्चों, महिलाओं और धार्मिक स्थानो को भी निशाना बनाया। जम्मू कश्मीर के कई चर्च और गुरुद्वारों को भी निशाना बनाया। लेकिन पाकिस्तान का सबसे बड़ा टारगेट अमृतसर का गोल्डन टेंपल था।
ले ज सुमेर इवान, DG, आर्मी एयर डिफेंस
आर्मी एयर डिफेंस, DG, ले ज सुमेर इवान ने एक न्यूज़ चैनल को दिये इंटरव्यू में बताया कि ” स्वर्ण मंदिर पर खतरा था, इसलिए उन्होंने सुरक्षा के लिए बंदूक तैनात करने की अनुमति दी। स्वर्ण मंदिर की रोशनी बंद कर दी गई, ताकि हम स्पष्ट रूप से ड्रोन को देख सके। क्योंकि ड्रोन आ रहे थे और लाइट बंद करने से हमें आसमान में देखने से ड्रोन को साफ से देख सकते थे। अब हमें पता था कि जैसे ही लाइट देखे तो क्या करना है।” यह 8और 9 मई के मध्य रात्रि की बात है। जब पाकिस्तान ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल को अपना निशाना बनाया।
मेजर जनरल कार्तिक शेषाद्री,GOC,15 इन्फैंट्री डिवीजन
मेजर जनरल कार्तिक शेषाद्री ने बताया कि 8 और 9 मई के मध्य रात्रि को पाकिस्तान ने ” कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया है। खासतौर पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है। और सभी के लिए आस्था का केंद्र है……… यहां ड्रोन और मिसाइल हमलो की भरमार देखी गई….. जिन्हें हमारी सैना के एयर डिफेंस गनस ने बहादुरी से नाकाम कर दिया।
पाकिस्तान ने इस प्रकार के कदम भारत में सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने के लिए किया लेकिन भारतीय सैना को पाकिस्तान की इस हरकत का पहले से पता था। इसलिए इंडियन फोर्स पहले से ही तैयार थी। इंडियन फोर्स ने पाकिस्तान के हर हमले का जवाब दिया। जिसमें काम आया एंटी एयरक्राफ्ट गन L70, इंडियन फोर्स ने बताया कि कैसे उस रात भारतीय सैैना ने L70, की मदद से पाकिस्तान के सभी ड्रोन को ध्वस्त कर दिया।
L-70 गन के आगे पाकिस्तानी ड्रोन बेदम
L-70 बाकी डिफेंस सिस्टम के मुकाबले सस्ता और स्वीडन के वह बु फोर्स कंपनी का डेवलप किया गया एंटी गन है। इस गन की सबसे खास बात यह है कि यह भारत मैं ही डेवलप की गई एंटीगन है।L-70 गन की रडार 40 mm है।L-70 गन 4KM तक/मिनट की रफ्तार से एक बार में 240-230 राउंड तक फायर कर सकती है। ड्रोन के झुंड को खत्म करने में यह महारत हासिल किया हुआ है।
सोल्जर….. इंडियन…… आर्मी.
हमें एयर डिफेंडर ओफ पंजाब कहा जाता है। ये पूरा का पूरा इलाका हमारी एयर डिफेंस सिस्टम की जद में आता है। हम यहां बहुत हायर कमांडर की प्लानिंग के साथ ग्राउंड पर मौजूद थे…..।
पाकिस्तान ने सिर्फ अमृतसर को ही अपना निशाना नहीं बनाया बल्कि उन्होंने जम्मू के पूंज मैं भी गुरुद्वारा और चर्च पर हमला किया। गोलीबारी इतनी तेज थी कि कारगिल की याद आ गई। पाकिस्तान की गोलीबारी में चार सिखों की मौत हो गई… गुरुद्वारे के दीवारों को भारी छती हुई।भारत ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया।